Thursday, 9 November 2017

नॉन ब्रह्मिनो की पोलिटिकल पार्टी बहुत है पर उद्देश्य क्या ?

स्वतंत्र के पहले और बाद में भी बहुत सारे गैर ब्रह्मिनो ने पोलिटिकल पार्टी बनायीं थी , साउथ में डीके ,महाराष्ट्र में रिपब्लिकन पार्टी , फिर बसप , लालू , मुलायम , नितीश , शारद यादव के जयप्रकाश नारायण से जुड़ ने बाद टूट में बानी सप , रजद और कांग्रेस से टूट कर बानी शरद पवार की कांग्रेस राष्ट्रवादी , ठाकरेki शिव सेना , मानसे पर उनकी क्या सोच रही है / क्या उद्देश्य रहा है ? यहाँ तक कुछ पार्टी तो कभी कांग्रेस के साथ तो कभी बीजेपी के साथ जाते हुवे दिखाई देते है।  कुछ पार्टी ने तो सीधे सीधे विदेशी ब्रह्मिनो को न्योता दिया , बड़े पद पर उन्हें बिठाया और दूसरी तरफ लोगो को बेवकूफ भी बनाते रहे , उन्हें ब्राह्मण वाढ से लढना है।  जरा सोच के देखिये अगर गाँधी ये कहते उन्हें ब्रिटिश नहीं ब्रिटिश वाद से परेशानी है तो क्या यह देश स्वतंत्र होता ?

स्वतंत्रता के क्या मायने है ? विदेशी शाशन से मुक्ति , स्वराज , नेटिव रूल / कितने गैर ब्राह्मण लोगो ने स्थापित पार्टी का ये उद्देश्य है ? जरा सभी पार्टी पर नजर डालें , ये लोग आप को बेवकूफ समजते है।  उनका उद्देश्य विदेशी  ब्राह्मण मुक्त हिंदुस्तान नहीं , बस उनके लिए सत्ता और संपत्ति कमाने का जरिया है।  ऐसे लोगो से सावधान हो जावो , चाहे वो गाँधी , क्यों न हो , आंबेडकर क्यों न हो , ठाकरे , पवार , मायावती , मुलायम क्यों न हो , उनका उद्देश्य अब परिवर्तन नहीं पैसा है।

क्या ये लोगो का कोई मिशन है ? बिलकुल नहीं , गंगा गए ,गंगा राम , जमुना गए जमुना दास , यही है उनका असली चेहरा , रामदास देश लीजिये ,रामविलास देख लीजिये , क्या है ?

नेटिव रूल मूवमेंट एकमात्र मिशन है जो डंके की चोट पर कहता है विदेशी ब्रह्मिंस भारत छोडो , हम कहते है जनेऊ छोडो , भारत जोड़ो , इनलोगो से कभी ये सुना है ?

हम नेटिविज़्म को ही गुरु मानते है , वे लोग आप को जाती , जाती में भटकाते है , पचासो फोटो पोस्टर पर लगते है जिन के विचार मेल नहीं कहते वे भी , क्या ऐसे सर्कस से परिवर्तन आएगा ? आरक्षण कोई दवा नहीं यहाँ की बीमारी पर उससे आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं।

हम सब ये नहीं कर सकते , हम उन सभी फालतू विचारो को गोली मरते है जो नेटिव रूल नहीं ला सकता , विदेशी ब्राह्मण मुक्त हिंदुस्तान और हिन्दू नहीं कर सकता।  हम कहते है हिन्दू वही , जो ब्राह्मण नहीं।  कोनसी गैर ब्राह्मण पार्टी ये डंके की चोट पर कहती है / ें के पास कोई मिशन नहीं , उद्देश्य नहीं , विचार नहीं।

नेटिविस्ट डी.डी.राउत
अध्यक्ष ,
नेटिव रूल मूवमेंट
नेटिव पीपल'स पार्टी   

No comments:

Post a Comment