Wednesday, 26 September 2018

हम राही है नेटिविज़्म के !

हम राही है नेटिविज़्म के
नेटिव रूल मंजिल हमारी
नेटिव हिंदत्व ध्वज हमारा
शिव की नयी सेना हमारी -----

नाग पाश त्रिशूल चक्र हमारे
डमरू बजाकर गण चलते है
विदेशी वैदिक अधर्मी ब्राह्मण
नेटिव नाम सुनतेही डरते है -----

सत्य हिन्दू धर्म की मशाल
न्याय, समता, बंधुत्व रूह है
निडर हो कर चले नेटिविस्ट
अन्तता हमारीही जय जय है ------

जब आएगा अपना नेटिव रूल
तब ना कोई नंगा भूका होगा
ना कोई दलित वंचित होगा
ना बहुजन भिख्मन्गा होगा -------

जब ना होगा विदेशी ब्रह्मिन
तब वर्ण, जातिभेद ना आएगा
ना जनेऊ होगा, ना होमहवन
विदेशी ब्राह्मण यही मर जाएगा -----

#जनसेनानी #Jansenani कल्याण , २६ सितम्बर , २०१८

No comments:

Post a Comment