नेटिविज़्म के लिए हम जान भी दे सकते है !
नेटिविज़्म के लिए हम जान भी दे सकते है
जान तो जान है , सब कुर्बान कर सकते है
अब ये आंधी आयी है आज़ादी साथ लायी है
उड़जाएंगे पत्ते सूखे ब्राह्मण, वर्णजाती वाद के
तेज सहस्त्र सूर्यका नेटिव हिंदुत्व में पाया है
गिर जाएंगे ब्रह्मा के सरे सर अब कदमो में
नेटिविज़्म की वो बलशाली ताकत पायी है
अब ये आंधी आयी है आज़ाद साथ लायी है ---
जान तो जान है , सब कुर्बान कर सकते है
अब ये आंधी आयी है आज़ादी साथ लायी है
उड़जाएंगे पत्ते सूखे ब्राह्मण, वर्णजाती वाद के
तेज सहस्त्र सूर्यका नेटिव हिंदुत्व में पाया है
गिर जाएंगे ब्रह्मा के सरे सर अब कदमो में
नेटिविज़्म की वो बलशाली ताकत पायी है
अब ये आंधी आयी है आज़ाद साथ लायी है ---
ना कोई विदेशी ब्राह्मण हमारा सगा समधी
है उनका पुरोहित हमारा हिन्दू धर्म विरोधी
उनके वेद, होम हवन, जनेऊ चोटी हमें बेकार
नहीं हमें उनकी चापलूसी, जातिवाद स्वीकार
उनकी भाषा , संस्कृति वास्तव में है विकृति
वो करते थे हमसे तिरस्कार , हमारा था इंकार
शस्त्र नेटिविज़्म अमोघ शिव कृपासे पाया है
वो त्रिशूल हमारा जो ब्रह्मा का सर काट लाया है ---
है उनका पुरोहित हमारा हिन्दू धर्म विरोधी
उनके वेद, होम हवन, जनेऊ चोटी हमें बेकार
नहीं हमें उनकी चापलूसी, जातिवाद स्वीकार
उनकी भाषा , संस्कृति वास्तव में है विकृति
वो करते थे हमसे तिरस्कार , हमारा था इंकार
शस्त्र नेटिविज़्म अमोघ शिव कृपासे पाया है
वो त्रिशूल हमारा जो ब्रह्मा का सर काट लाया है ---
#जनसेनानी कल्याण २ ओक्टोबर , २०१८
No comments:
Post a Comment