Wednesday, 18 June 2025

Vidarbhwadi Buddhist Party

#विदर्भ_राज्य_सेनानी 
विदर्भवादी बुद्धिस्ट पार्टी 

नेटीव रूल मुव्हमेंट ने हमेशा छोटे राज्य की माँग का समर्थन किया है और विदर्भ राज्य निर्मिती का आंदोलन चलाने और सत्ता हासिल करने के लिये विदर्भवादी बुद्धिस्ट पार्टी के निर्मांण के लिये काम शुरू किया है ! 

सीमित क्षेत्र मे काम करना आसान होता है और शक्ती का पुरा उपयोग ध्येय हासिल करने मे लगाया जा सकता है इस दृष्टी से अगर सोचे तो विदर्भ के बुद्धिस्ट विदर्भ राज्य निर्मिती और सत्ता मे संघटित हो सकते है ! 

जो भी विदर्भवादी बुद्धिस्ट पार्टी का कार्यकर्ता इस आंदोलन मे जुडकर काम करता है उसको पुलिस राजकिय कैदी बनाता है उसे विदर्भ राज्य सेनानी का दर्जा दिया जायेगा और उसे स्वातंत्र सेनानी की तरह 25 हजार महीना मिलेगा साथ साथ विदर्भ राज्य कर्मचारी नियुक्ती आदी मे आरक्षण और अग्रक्रम होगा ! 

राज्य बनने पर अन्य कितने ही अधिकार और सुविधा मिलेगी जैसे मुफत 10 एकड जमिन आदी इत्यादी ! 

ये विदर्भ के बौद्धो के लिये संघटित होने की सुवर्ण संधी साबित होगी ! 

ये अवसर बार बार नही आयेगा ! 

विदर्भ के सभी ज़िले और तालूका अध्यक्ष नियुक्त करना है ! ईच्छुक बुद्धिस्ट आपना नाम मोब , ज़िला तालूका और पद निचे लिखे ! 

नागपुर का कोई भाई पार्टी मुख्यालय के लिये अपना अतिरिक्त रुम कुछ समाय बीना भाडे से दे सकते है तो लिखे ! 

#नेटीविस्ट_दीपा_राऊत 
संयोजक 
#विदर्भवादी_बुद्धिस्ट_पार्टी

No comments:

Post a Comment