Monday, 30 December 2024

Tum Muze Ab Bhulaa N Paavoge !

#तुम_मुझे_अब_भूला_न_पावोगे !

तुम मुझे अब भूला न पावोगे 
हाँ तुम मुझे अब भूला न पावोंगे 
जब करोगे बात आजादी की 
नेटीवीज्म नेटीव हिन्दुत्व आजमावोगे 
हाँ तुम मुझे भूला न पावोगे ! 

करोगे याद नेटीविस्ट डीडी राऊत को 
मुलभारतिय विचार मंच को 
और नेटीव पिपल्स पार्टी को 
मुलभारतिय हिन्दूधर्म आगे लावोगे 
हाँ तुम मुझे अब भूला न पावोगे 
हाँ तुम मुझे अब भूला न पावोग !

याद करो धर्मात्मा कबीर वाणी को 
याद करो पवित्र बीजक को 
याद रख्खो हिन्दू का धर्मग्रंथ वो 
समाता भाईचारा भूला न पावोग
बताने वाला नेटीविस्ट राऊत मै 
हाँ तुम मुझे अब भूला न पावोगे 
हाँ तुम मुझे अब भूला न पावोगे ! 

नेटीविज्म नेटीव हिन्दुत्व बताया है 
मुलभारतिय हिन्दूधर्म विश्वपीठ बनाया  
प्रथम जगतगुरू खुद बनकर 
विश्व धर्मपीठ धर्मविक्रमादित्य रचाया 
कबीरसत्व परमहंस भूला न पावोगे 
हाँ तुम मुझे अब भूला न पावोगे !

भूले बिसरे स्व धर्म को जगया है 
सिंधुहिन्दू संस्कृती से खोज लाया है 
विदेशी यूरेशियन वैदिक ब्राह्मणधर्म  
स्वदेशी मुलभारतिय हिन्दूधर्म अलग डंके की चोट पर अलग बताया 
अब तुम तुम्हारा धर्म भूल न पावोगे 
हाँ तुम मुझे अब भूल न पावोगे !

#नेटीविस्ट_डीडी_राऊत

No comments:

Post a Comment