धर्मात्मा कबीर साकार है तो चेतन राम कबीर निर्गुण निराकार अविनाशी अमर सर्व शक्तीकाली सार्वभौम परमतत्व परमात्मा है !
मानव जीवन का उद्देश है साकार मानव शरिर मे सदधर्म आचरण से शिल सदाचार भाईचारा समता शांती अहिंसा का जीवन जीकर कमल पुष्प की तरह सभी मैल अर्थात माया मोह मद मत्सर अहंकार तृष्णा शोषण झूठ आदी विकार से दुर रह कर असत्य , विकृत अधामी ब्राह्मण पंडे पूजारी के विदेशी यूरेशियन वैदिक ब्राह्मण धर्म के वर्ण जाती वादी विषभरे अधर्म से दूर रह कर आत्मचिंतन कर मुलभारतिय हिन्दूधर्म का एकमात्र धर्मग्रंथ पवित्र बीजक और कानुन हिन्दू कोड बिल का पालन प्रग्याबोध प्राप्त करे और निर्वाण मोक्ष स्थित चेतन राम स्वरूप कबीर मे लीन होना !
#दौलतराम
#धर्मविक्रमादित्य_कबीरसत्व_परमहंस
#जगतगुरू_नरसिंह_मुलभारती
#मुलभारतिय_हिन्दूधर्म_विश्वपीठ
No comments:
Post a Comment