Wednesday, 29 January 2025

Pavitra Bijak : Pragya Bodh : Gyan Chountisaa : P

#पवित्र_बीजक : #प्रज्ञा_बोध : #ज्ञान_चौंतीसा : #प 

#ज्ञान_चौंतीसा : #प 

पपा पाप करें सब कोई, पाप के करे धर्म नहिं होई /
पपा कहैं सुनहु रे भाई, हमरे से इन किछुवो न पाई //

#शब्द_अर्थ :

पाप = अधर्म ! पपा = चेतन राम ! हमरे से = अहंकार से 

#प्रज्ञा_बोध : 

धर्मात्मा कबीर ज्ञान चौंतीसा के अक्षर प का तात्पर्य समझाते हुवे कहते हैं भाईयो पाप यानी अधर्म सब लोग कर रहे है इस लिऐ जो करेंगे वो भरेंगे के न्याय तत्व अनुसार उसके दुष्परिणाम को भी भुगतना पड़ेगा ! 

कबीर साहेब बुरे कर्म , विकृति अधर्म पाप , अंध विश्वास , कुसंगति से बचने की शिक्षा देते हुवे मोह माया इच्छा तृष्णा अहंकार से दूर रहो यह बताते है ! पाप का कारण मै पन है अहंकार खुद का बड़ा शत्रु है , अहंकार भरे लोग अंत में खुद का ही अहित कर बैठते है जैसे दुर्योधन, कंस, रावण ! 

#धर्मविक्रमादित्य_कबीरसत्व_परमहंस 
#दौलतराम 
#जगतगुरू_नरसिंह_मूलभारती 
#मूलभारतीय_हिन्दूधर्म_विश्वपीठ 
#कल्याण, #अखंडहिंदुस्थान, #शिवसृष्टि

No comments:

Post a Comment