पवित्र बीजक : प्रग्या बोध : बसंत : 12 : 6
बसंत : 12 : 6
छाड़हु पाखण्ड मानो बात , नहिं तो परबेहु यम के हाथ !
शब्द अर्थ :
छाड़हु = छोडो ! पाखण्ड = ,विदेशी वैदिक ब्राह्मणधर्म , झूठ , फरेब , लोगोंको फसाना ! मानो बात = हमारा समतावादी मुलभारतिय हिन्दू मानो ! नहिं तो परबेहु = नही तो पडेगा ! यम के हाथ = मृत्यू या धर्म का दंड विधान !
प्रग्या बोध :
परमात्मा कबीर बसंत के इस पद मे विदेशी यूरेशियान वैदिक ब्रहमानो को चेतावनी देते हुवे कहते है हे ब्रह्मिनो पांडे पंडितो संकारचार्यो अपना विषमाता वादी वर्णजाती वादी , छुवाछुत अस्पृष्यता वादी अमानविय वैद और मनुस्मृती का अधर्म विकृती छोडो नही तो न्याय का दंड भूगतने तय्यार रहो ! इस कुकर्म के लिये झूठ और पाप के लिये तुम्हे मृत्यू दंड की सजा भी मुलभारतिय दंडविधान से मिल सकती है !
धर्मविक्रमादित्य कबीरसत्व परमहंस
दौलतराम
जगतगुरू नरसिंह मुलभारती
मुलभारतिय हिन्दूधर्म विश्वपीठ
No comments:
Post a Comment